महाकाल की शरण में पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री, पत्नी की सलामती के लिए दान किए 100 रुद्राक्ष और 51 हजार रुपये

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वह आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे इसके बाद वह उज्जैन के लिए रवाना हो गए। महाकाल के दर्शन करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचे है। नेपाल के प्रधानमंत्री का उज्जैन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने उज्जैन स्थित महाकाल की शरण में पहुंचे और अभिषेक, पूजा-अर्चना की।

महाकाल लोक का भ्रमण करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पूजा कराई। उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद थी। PM प्रचंड ने महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नगद भेंट स्वरूप चढ़ाएं।

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इंदौर रोड पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर के आला अधिकारियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चर्चा की थी। 3 जून के दिन प्रचंड इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इंदौर में निमाड़ के कलाकारों ने उनके सामने पारंपरिक गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया।

Also Read – महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा फैसला, भक्तों को अब नहीं मिलेगी बाबा की प्रसादी, निशुल्क अन्नक्षेत्र हुआ बंद

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर में हुए स्वागत से अभिभूत नज़र आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मीय व्यवहार से प्रभावित प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिल रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों अति प्राचीन राष्ट्र है। सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं।