इंदौर। डॉ एचआर नागेन्द्र एक भारतीय मैकेनिकल इंजीनियर,योग चिकित्सक, अकादमिक, लेखक और बेंगलुरू में स्थित स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान(एस-व्यासा) विश्वविद्यालय के संस्थापक हैं । उन्हें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सलाहकार एवं योग प्रशिक्षक के रूप में जाना जाता है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने उन्हें योग श्री की उपाधि प्राप्त की है । उन्होंने योग पर 35 पुस्तकें और 100 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं। भारत सरकार ने समाज में उनके योगदान के लिए 2016 में उन्हें चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया है। नागेंद्र यूजीसी के चेयरमैन सिलेक्शन कमिटी में संयोजक भी रहे हैं।
डॉ नागेंद्र पिछले दिनों चर्चा में तब आए थे जब प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनकी लाइलाज खांसी को ठीक करने के लिए उन्हें डॉ नागेंद्र के बेंगलुरु स्थित अनुसंधान केंद्र में जाने की सलाह दी थी।
ऐसे मूर्धन्य व्यक्तित्व को रेनेसां विश्वविद्यालय 30 जून को होने वाले अपने पहले दीक्षांत समारोह में मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए रेनेसां यूनिवर्सिटी के चांसलर और शिक्षाविद स्वप्निल कोठरी ने बताया कि इसके लिए डॉ नागेंद्र की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।