प्रधानमंत्री मोदी देंगे आज प्रदेश को विकास कार्यों की सौगात, इंदौर में 9 जगहों पर होंगे कार्यक्रम

Shivani Rathore
Published on:

41 हजार से अधिक नागरिक होंगे शामिल

करोड़ो रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन/लोकार्पण होगा

इंदौर 28 फ़रवरी 2024। विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में वी.सी. के माध्यम से विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं का 29 फ़रवरी 2024 को लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस अवसर पर इंदौर जिले में शाम 4 बजे से 9 जगहों पर कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में 40 हजार से अधिक नागरिक शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से करोड़ों रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन/लोकार्पण होगा। साथ ही राज्य स्तरीय मुख्य लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा।

इंदौर में इस दिन मुख्य कार्यक्रम सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में राजेंद्र नगर स्थित नवनिर्मित सभागृह में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर जी की स्मृति में 28 करोड रुपए की लागत से निर्मित सर्वसुविधा युक्त ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया जाएगा। यहीं पर प्रसिद्ध पार्श्व गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। साथ ही सांसद श्री लालवानी द्वारा अनुशंसित 50 करोड रुपए से अधिक लागत के 300 विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि पूजन भी होगा। इस दिन जिले में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में मुख्य रूप से परदेशीपुरा क्षेत्र में 186 करोड रुपए लागत के प्लग एंड प्ले रेडिमेट पार्क का भूमि पूजन भी किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार के अनुसार जिले में विधानसभा क्षेत्र देपालपुर का कार्यक्रम गौतमपुरा में, इंदौर एक का नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड, इंदौर 2 का वार्ड क्रमांक 20 खातीपुरा धर्मशाला, इंदौर 3 का वार्ड क्रमांक 57 स्काउट ग्राउड, इंदौर 4 का ओल्ड जीडीसी कॉलेज मोतीतबेला, इंदौर 5 का वार्ड क्रमांक 54 भील कॉलोनी, डॉ. अम्बेडकर नगर महू का सिमरोल, राऊ विधानसभा क्षेत्र का लता मंगेशकर आडिटोरियम राजेन्द्र नगर तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र का हाट मैदान पीर कराडिया में आयोजित किया गया है। इन कार्यक्रमों में सम्बधित क्षेत्र के विधायकों द्वारा अनुशंसित करोड़ो रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन होगा।

प्लग एंड प्ले पार्क

परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित रेडिमेट काम्पलेक्स में सर्व-सुविधा युक्त 186 करोड रुपए लागत के प्लग एंड प्ले रेडिमेट पार्क का भूमि पूजन भी किया जाएगा। रेडीमेड गारमेंट के लिए प्लग एंड प्ले इकाइयों को समर्पित औद्योगिक पार्क रहेगा। इसमें 212 उत्पादन इकाइयों को स्थान दिया जायेगा। साथ ही 48 सहायक उपकरण दुकानों, 88 बिक्री कार्यालयों के साथ उद्योग, बहुउद्देशीय हॉल, बैंक, एटीएम, कैफेटेरिया, किचन, लिफ्ट, पार्किंग और क्रेच आदि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र आदि की सुविधा भी रहेगी। इस पार्क का कुल क्षेत्रफल- 2.10 हेक्टेयर होगा। इस पार्क में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों से 2 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।