सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कार्यक्रम एक से डेढ़ घण्टे लेट

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (pravasi bharatiya sammelan) का शुभारंभ करने के लिए इंदौर पहुंच गए है। इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंचे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने वाले हैं। वे यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद वे सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे।

Also Read  – जोशीमठ संकट को लेकर केंद्र अलर्ट, हर स्थिति से निपटने को तैयार बचाव दल, सरकार ने बनाई विशेष योजना

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के शामिल हो रहे हैं। इसे देखते हुए बापट चौराहे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क को सील कर दिया गया है।