भारत सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश और मणिपुर के बीच परस्पर संपर्क एवं संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश आए मणिपुर के 30 छात्रों के दल ने अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। छात्रों द्वारा इस दौरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मणिपुर की संस्कृति के बारे में बताया गया और मुख्यमंत्री को मणिपुर से लाए उपहार भी दिए।
माओ नृत्य और आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति
आईआईटी इंदौर में एनआईआईटी मणिपुर के छात्रों के लिए विशेष रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई थी। आईआईटी इंदौर के म्यूजिक और डांस क्लब द्वारा प्रस्तुतियां दी गई जिसके बाद एनआईआईटी मणिपुर के छात्रों ने भी अपने क्षेत्र में माओ नृत्य और आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी। शनिवार को प्रतिभागियों द्वारा मां अहिल्या के दरबार महेश्वर यात्रा की और माहेश्वरी साडी उद्योग को भी जाना । साथ ही मणिपुर के छात्रों ने आईआईएम का भी दौरा किया और सिमरोल गाँव पहुँच कर ग्रामीण परिवेश को देखा और दाल बाटी का आनंद लिया।
Also read- PM मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंटरी का देशभर में हो रहा जमकर विरोध, महाराष्ट्र में प्रस्ताव पेश
आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी की उपस्थिति में प्रतिनिधियों के औपचारिक स्वागत किया गया। प्रोफेसर सुहास जोशी ने अपने स्वागत उद्बोधन में दोनों राज्यों के बीच समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक आदान-प्रदान बढाने पर जोर दिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम के तहत पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर संपर्क को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने विचार साझा करने, अच्छी प्रथाओं को नोट करने और अपने समकक्षों के साथ जुड़ने और बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
महर्षि सांदीपनि, श्रीकृष्ण और बलराम इतिहास के बारे में जाना
मणिपुर के छात्रों ने महाकाल लोक जाकर महाकाल लोक की विश्व स्तरीय वास्तुकला और विरासत संरचनाओं को देखा। इसके बाद प्रतिनिधियों ने सांदीपनि आश्रम और विश्वविद्यालय का दौरा भी किया और महर्षि सांदीपनि, श्रीकृष्ण और बलराम के वैदिक इतिहास के बारे में जाना।