Rang Panchami 2023 : इंदौर में रंगारंग गेर की तैयारियां जोरों पर, स्वच्छता अभियान के साथ होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Shivani Rathore
Published on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर की पहचान बनी रंगपंचमी पर शहर के मध्य क्षेत्र में निकलने वाली गैर की परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए, आज जनप्रतिनिधियो के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो के साथ गोराकुण्ड, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार, राजबाडा तक गैर मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर इलैया राजा, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, प्रिया डांगी, जीतु यादव,   राकेश जैन, पार्षद रूपाली पेढारकर, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री  डीआर लोधी व अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर द्वारा इंदौर शहर की गौरवशाली परम्परा व ऐतिहासिक समारोह में से एक रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के मार्ग का आज जनप्रतिनिधियो व प्रशसानिक अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। महापौर जी द्वारा मल्हारगंज, गौराकुण्ड चौराहा, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार, राजबाडा तक मार्ग का निरीक्षण करते हुए, निर्माणधीन मार्ग के किनारे में जहां-जहां आवश्यक हो वहां पर मार्ग को समतल करने के संबधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

महापौर भार्गव द्वारा प्रतिवर्षानुसार इंदौर का गौरव रंगपंचमी में निकलने वाली गैर में निगम की संदेश वाली झांकी निकालने के संबंध में भी जनप्रतिनिधियो से चर्चा की गई। साथ ही निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत राजबाडा, गोपाल मंदिर व आस-पास के क्षेत्र में किये जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त क्षेत्र को रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के दौरान रंगो व पानी से बचाव के लिये पर्याप्त रूप से कवर करने व सुरक्षित करने के भी संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही महापौर जी द्वारा नगर निगम और प्रशासन द्वारा गेर को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल करने हेतु कि जाने वाली आवश्यक तैयारियो की भी जानकारी ली गई। महापौर द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, आवश्यक पेयजल व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में भी संबंधित अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिये गये।

महापौर द्वारा इंदौर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान केा दृष्टिगत रखते हुए, रंगपंचमी पर गैर निकलने के पश्चात उक्त मार्ग व शहर के प्रमुख स्थानो पर पर्याप्त संसाधन व स्टाफ के साथ व्यापक स्तर से सफाई अभियान चलाने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।