विश्व शांति महायज्ञ के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, मानस्तम्भ में श्री जी को किया विराजमान

diksha
Published on:

इंदौर: दिगम्बर जैन नवग्रह जिनालय अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा में 11 फ़ीट उचे नवनिर्मित मानस्तम्भ के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन अवसर पर श्री जी के अभिषेक ,शांतिधारा , नित्य नियम पूजन व विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन हुआ। दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि प.पु.आचार्य प्रज्ञा सागरजी महाराज (ससंघ) के सानिध्य में व प.नितिन झांझरी के निर्देशन में नवीन मानस्तम्भ में श्री जी विराजमान किये गए। मानस्तम्भ पुण्यार्जक रमेश सुनीता जैन परिवार व मूर्ति प्रदाता प्रदीप सुशीला पाटोदी , नकुल पिंकी पाटोदी , प्रवीण मंजू जैन (दिल्ली) तिलोकचंद मड़िया (कोटा) को सौभाग्य प्राप्त हुआ।

प्रारंभ में अतिथि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ,भरत मोदी ,कैलाश वेद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुरेश मिंडा ,डी के जैन, प्रदीप बड़जात्या, निर्मल सेठी, मुकेश टोंग्या, नकुल पाटोदी, पिंकेश टोंग्या , पूनमचन्द सतभय्या, संजय पाटोदी ,संजय जैन ,देवेंद्र पाटोदी , आदि ने श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Must Read- नगर निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर, मंदसौर में गोपीकृष्ण नेमा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

इस अवसर पर प्रतिष्ठा महोत्सव के यज्ञ नायको , प्रमुख पात्रो व आयोजन कमेटी सदस्यो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगीतकार पंकज जैन की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। सभा का संचालन अशोक काला ने किया।