प. प्रदीप मिश्रा ने किया बड़ा ऐलान, कुबरेश्वर धाम में अब सालभर मिलेंगे रुद्राक्ष

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 17, 2023

सीहोर कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहे जिसकी वजह से बीतें दिन काफी अफरा तफरी मच गयी। इसमें एक महिला और तीन साल के बच्चे की मौत हो जाने की भी खबर सामने आयी है। लेकिन हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा ऐलान की है कि अब कुबरेश्वर धाम में अब सालभर रुद्राक्ष मिलेंगे, तो श्रद्धालु कभी भी आकर रुद्राक्ष ले सकते है।

दरअसल, रुद्राक्ष महोत्सव के पहले ही दिन गुरुवार को लाखों लोगों की भीड़ के कारण कार्यक्रम स्थल पर हालात बेकाबू हो गए थे। इस कारण कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। जिसकी वजह से देश भर से आये श्रद्धालुओं को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। इस बीच पंडित मिश्रा ने ऐलान करते हुए कहा कि अब महोत्सव के बजाय पूरे साल रुद्राक्ष मिलेंगे।

Also Read : अगले 4 दिनों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें, कुबेरेश्वर धाम और आसपास अभी करीब डेढ़ लाख लोग मौजूद हैं। बीते 2 दिनों में लगभग 5 लाख रुद्राक्ष बांटे गए हैं। गुरुवार को भोपाल-इंदौर रोड पर भारी जाम लगा हुआ है। हालांकि देर रात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया था। वहीं महोत्सव में आये लगभग 20 से 25 लोग अपनों से बिछड़ गए थे।