अगले 4 दिनों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश में इन दिनों अधिकतर राज्यों में तापमान बढ़ गया है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालयी क्षेत्र में 18 से 21 फरवरी के बीच बारिश या बर्फबारी की संभावना हैं। हालांकि सुबह शाम चलने वाली हवाओं से सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि आने वाले 72 घंटों में दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।

राजधानी दिल्ली में बढ़ा तापमान

अगर बात करें राजधानी दिल्ली में तापमान की तो आज यानि 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान 30 डिग्री तक पहुँच सकता है। वहीं दूसरी तरफ कई हिस्सों में अभी भी हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा 19 तथा 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बादलों का भी आना जाना लगा रहेगा।

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में अन्य मैदानी राज्यों की तरह तापमान काफी बढ़ गया और गर्मी का भी एहसास हो रहा है लेकिन आने वाले दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है जिसकी वजह से मौसम में 18 फरवरी के बाद बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया लेकिन सुबह के समय कई जगह कोहरा भी देखने को मिला।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार आने वाले दिनों में, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में आज बारिश और हिमपात की उम्मीद है। इसके साथ ही कल से एक बार फिर कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की सम्भावना है। इसके बाद 19 से 21 फरवरी तक इन राज्यों में मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

अगले पांच दिनों में इन राज्यों में बरसेंगे बादल

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी दौरान हल्की बारिश व बर्फबारी की सम्भवना है।अंडमान और निकोबार में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड में 16-20 फरवरी के बीच पांच दिनों तक बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

Also Read : Optical Illusion: बूझो तो जानें! अगर आपकी भी नजर तेज है, तो तस्वीर में 5 अंतर ढूंढ के बताए, ट्राई करें 10 सेकंड का ये चैलेंज

दरअसल बीतें कुछ दिनों से पश्चिम हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से ठंड लौटने लगी है।जिसका सीधा असर दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, एनसीआर में तेज हवाओं के साथ एक बार फिर से ठंड देखने को मिल रही है। हालांकि इन राज्यों आसमान साफ़ है और धूप खिल रही है।