Optical Illusion: बूझो तो जानें! अगर आपकी भी नजर तेज है, तो तस्वीर में 5 अंतर ढूंढ के बताए, ट्राई करें 10 सेकंड का ये चैलेंज

Simran Vaidya
Published on:

सोशल मीडिया पर आजकल Optical Illusion वाली गेम खूब ट्रेंड में हैं. सोशल मीडिया पर हम हमेशा पहेलियां सॉल्व करने में लग जाते हैं, जिसमें कभी किसी छिपी हुई चीज को खोजना होता है तो कभी दो तस्वीरों के मध्य डिफ्रेंस खोजने होते हैं. ऐसी पहेलियों को सुलझाने में बेहद मजा आता है. हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको केवल 20 सेकंड के अंदर 5 Difference को खोजना हैं. इस दी गई फोटो में 5 Difference खोजने के लिए आपको बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है. चलिए फिर हम यहां आपके ब्रेन और नजरों का परीक्षण करेंगे. यहां आपके सामने जो तस्वीर हैं, उसमें आपको 5 Difference खोजने हैं.

Also Read – Migraine के दर्द और Kidney Stone की समस्या से है परेशान, तो दूध में मिक्स कर लें बस एक ये चीज, जल्द मिलेगी राहत

क्या है तस्वीर में

Optical Illusion Quiz (Pic Credit: Info Teaser)

आपके सामने जो तस्वीरें प्रस्तुत हैं. वो देखने में एकदम साधारण और एक जैसी है, किन्तु आपको इनमें 5 Difference को खोजना हैं. आप दोनों ही फोटो में देख पा रहे होंगे कि एक लड़की बैठी है. उसके आगे स्टेशनरी का कुछ सामान बिखरा हुआ है, साथ ही एक खरगोश भी वहां पर उपस्थित है. आपको केवल 10 सेकेंड के भीतर इन फोटोज में5 Difference ढूंढना हैं. क्या आपको ये 5 Difference मिल गए? यदि हां, तो वास्तव में आपकी आंखे बाज की तरह बिल्कुल तेज हैं, लेकिन यदि आप इन दोनों फोटो में Difference ढूंढ पाने में असफल हो गए हैं तो चलिए इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी सहायता जरूर करेंगे.

ये रहा जवाब

Optical Illusion Quiz

फर्स्ट Difference आपको खरगोश की आंखों में नजर आ जाएगा. पहली फोटो में खरगोश की आंखें बंद हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में आंखें ओपन हैं. सेकंड Difference आप देखेंगे तस्वीर में उपस्थित पेंसिल के कलर में. थर्ड Difference लड़की के कंधे पर नजर आएगा. फोर्थ Difference लड़की की हेयरस्टाइल में है. पहली फोटो में लड़की के कुछ बाल हाथ पर बिखरे हैं, जबकि दूसरी फोटो में ऐसा बिल्कुल नहीं है. वहीं, फिफ्थ Difference ब्लू कलर की बुक में है.