महाराष्ट्र में सियासत गरमाई, शरद पवार ने किया NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है। शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, शरद पवार ने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है। यह भी जान लें कि, राकांपा महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है। शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी बनाई थी। शरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं। अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है।

Also Read – चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर 1 मई को घोषित करेंगे सरकारी अवकाश

शरद पवार के इस ऐलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पवार यह पद किसे सौंपने जा रहे हैं। शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दरअसल, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं।