महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान: NCP की बैठक जारी, जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 3, 2023

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कल इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, शरद पवार ने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है।

इन सबके बीच पार्टी में ही कुछ नेता अब उन पर ये दबाव बना रहे हैं कि वो अपने इस्तीफे को वापस ले लें और पार्टी की कमान उन्हीं के पास रहे। अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे चल रहा है। राजनीतिक घमासान के बीच एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए है। पार्टी की दिग्गज नेता जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र ने कहा कि मैनें पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। शरद पवार ने कहा कि इस्तीफा वापस के लिए मुझ पर भारी दबाव है।

Also Read – KL राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्‍टार खिलाड़ी

बता दें कि, राकांपा महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है। शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी बनाई थी। शरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं। अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है। शरद पवार के इस ऐलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पवार यह पद किसे सौंपने जा रहे हैं। शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं।