पाकिस्तान में सियासी बवाल तेज! सड़कों पर उतरे इमरान के लाखों समर्थक, लगाए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे

Mohit
Published on:

पाकिस्तान में लगातार सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. आज यानी सोमवार को पाकिस्तान (Pakistan) में नए प्रधानमंत्री को चुना जाना है. लेकिन इससे पहले ही इमरान खान (Imran Khan) के समर्थकों ने पुरे पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है और सडकों पर उतार आए हैं. जानकारी के अनुसार, कराची से लेकर लाहौर तक इमरान खान के लाखों समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी समर्थकों की मांग है कि इमां हाँ को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाया जाए.

यह भी पढ़े – Pakistan: क्लीन बोल्ड हुई इमरान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट!

सिर्फ यही नहीं, एक रैली में भी ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे हैं. शेख राशिद एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए. इन नारों को सेना के खिलाफ बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इमरान खान को पीएम के पद से हटाने में सेना प्रमुख जनरल बाजवा की साजिश मानी जा रही है. फ़िलहाल पाकिस्तान के कई इलाकों इमरान खान के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कराची, मालाकंद, कराची, पेशावर, मुल्तान, खेबर जैसी जगहों पर विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े – हैकर्स के निशाने पर भारत? दो दिन में हुए 3 संसथान के ट्विटर अकाउंट हैक

जानकारी के अनुसार, विपक्ष की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद इमरान खान (Imran Khan) की सरकार गिर गई है. वोटिंग में इमरान खान के समर्थन में सिर्फ 174 वोट ही डाले गए. जिसके चलते इमरान खान की सरकार गिर गई. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का आदेश जारी किया था. वहीं, वोटिंग को कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, “वह अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकते. इसके लिए वह कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं. इमरान खान के साथ 30 साल का रिश्ता है, इसलिए, वह उन्हें बाहर करने के लिए मतदान की अनुमति नहीं दे सकते.”