नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लेंगे सीएम पद की शपथ, PM मोदी समेत 11 राज्यों के CM भी रहेंगे मौजूद

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 13, 2023

11 दिसंबर यानी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों पर्यवेक्षक समेत सभी विधायक दलों की बैठक में डॉ. मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए सीएम के रूप में स्वीकार किया है। आज बुधवार को सीएम मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजदगी में शपथ लेंगे। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

मध्यप्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। फिलहाल, कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने शपथ से पहले कहा कि, थोड़ी देर बाद हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री यहां मध्यप्रदेश में आने वाले हैं। मैं मध्यप्रदेश की धरती पर उनका मध्यप्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करता हूं। हमारी भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी अन्य प्रदेशों के भी गणमान्य व्यक्ति आ रहे हैं और यह जो भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत का जनादेश मिला है, आज का दिन बहुत खास है। ऐतिहासिक दिन है मध्य प्रदेश की धरती पर सबका स्वागत है।