MP

MP Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने दिया अपडेट, कही ये बात

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 10, 2023

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ भाजपा ने अपनी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी करदी है। अब सभी को इंतजार है कांग्रेस की पहली लिस्ट का, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपडेट दिया है।

क्या कहा कमलनाथ ने

MP Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने दिया अपडेट, कही ये बात

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘भाजपा को अब एहसास हो गया है कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा, जनता भी अब उनके साथ नहीं है।” इसके साथ ही उनसे सवाल किया, कि आखिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आने वाली है, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि पहली लिस्ट श्राद्ध के बाद आएगी।

बीजेपी की चौथी लिस्ट में इन नेताओं का नाम हैं शामिल

आपको बता दें, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे।

अब तक की चारों लिस्ट जारी हो चुकी है जिनमे पार्टी ने कुल मिलाकर 133 प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिए हैं। कहां जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की पांचवी लिस्ट भी सामने आ सकती है। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शिवपुरी के लिए आ सकता है।