‘रेप का तजुर्बा’ वाले बयान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोली ‘ सिर्फ मजे के लिए महिलाओं के…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 29, 2024

पंजाब और किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया। इस पर कंगना विपक्ष के निशाने पर हैं। एक्ट्रेस ने इस बीच सिमरनजीत सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

अपने बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत सुर्खियों में हैं। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने किनारा कर लिया तो वहीं विपक्ष को भी हमला करने का मौका मिल गया। इस बीच शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक्ट्रेस-सांसद को लेकर विवादित बयान दिया। सिमरनजीत सिंह के इस विवादित बयान पर कंगना रनौत ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया।

सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने कहा की ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा। आज इस वरिष्ठ राजनेता ने रेप की तुलना साइकिल चलाने से कर दी। आगे उन्होंने इस पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा की इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म मेकर या पॉलिटिशियन ही क्यों न हो।