महाराष्ट्र में CM से लेकर PM तक को मांगनी पड़ी माफी, जानें NDA को कितना भारी पड़ेगा शिवाजी का ‘अपमान’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 30, 2024

महाराष्ट्र के ढहना राज्य में सत्ताधारी एनडीए के लिए गले की फांस बन गया है। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और शिवाजी के इस कथित अपमान ने एनडीए की राह में रोड़े खड़े कर दिए हैं।

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने की घटना अब राजनीतिक मामले में बदल चुकी है। इसे लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। सत्ता पक्ष पर ऐसे में विपक्ष के दबाव का असर भी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस वाकये को लेकर महाराष्ट्र की जनता से माफी मांग चुके हैं।

राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस घटना का असर आगामी चुनाव में एनडीए के लिए कठिन साबित हो सकता है। एनडीए के नेता स्थिति संभालने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन चुनाव से ठीक पहले भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए आखिर कितना डैमेज कंट्रोल कर पाएगा यह देखने वाला होगा।