बंगाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर, टूटा शीशा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 31, 2024

बंगाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले पर हमला हुआ है। दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके है। बता दें जिस गाड़ी में वो सफर कर रहे थे उस गाड़ी का शीशा टूट गया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि गाड़ी पर पीछे से किसी ने पत्थर मारा है। इसमें पुलिस अनदेखी कर रही है। ऐसे में अनदेखी के चलते ये घटना घटी ऐसे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है।

आपको बता दें कि कांग्रेस संसद राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक बार फिर बिहार से बंगाल पहुँच चुकी है। बताया जा रहा है कि जब उनकी कार मालदा जिला के लभा पुल के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में हुआ है। माना जा रहा है कुछ अज्ञात लोगों ने यह हमला किया है। मालदा जिला के लभा पुल के पास हज़ारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी।

कांग्रेस ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा है कि वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सहायता प्रदान नहीं कर रही है। इसी को लेकर बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि ममता सरकार ने मालदा और मुर्शिदाबाद के लिए राहुल गांधी के कार्यक्रम को अनुमति देने से इन्कार कर दिया है।
अधीर रंजन चौधरी के साथ कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने मीडिया को बताया, “सभी पुलिस वाले सीएम ममता बनर्जी की मालदा की आज की रैली में व्यस्त हैं। कुछ ही पुलिस वालों को इस सेरेमनी के लिए तैनात किया गया है।”