छत्तीसगढ़: आज सीएम के नाम पर लगेगी मुहर, दोपहर 12 बजे तीनों पर्यवेक्षक समेत विधायक दल की बैठक होगी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 10, 2023

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की, परन्तु परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते तक भी बीजेपी तीनों राज्यों के सीएम के नामों पर मुहर नहीं लगा पाए। माना जा रहा है कि आज छत्तीसगढ़ के सीएम का नाम एलान किया जा सकता है। दरअसल, आज बीजेपी ने 12 बजे तीनों ऑब्जर्वर समेत विधायक दल की बैठक रायपुर में बुलाई है।

आज आंशका है कि, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव होगा। जिसके लिए तीनों ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्वानंद सोनोवाल रायपुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए निकले। फिर केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों के मत से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे। इस तरह आज छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम पर मुहर लग्न लगभग तय माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मिडिया से बातचीत में कहा कि, रायपुर में आज 12 बजे विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं सीएम के नाम पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और विधायक मिलकर मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। शपथग्रहण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ये अभी तय नहीं हुआ है।