केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस के दिग्गज नेता पर साधा निशाना

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 9, 2022

दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा ही सुर्ख़ियों में बने रहते है. अपने बेबाक बयानों के चलते वो हमेशा ही चर्चा में रहते है. हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए है. सिंधिया ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए. सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों को जब मैं कांग्रेस में था तब भी खुजली होती थी और मैं भाजपा में हूं तब भी उन्हें खुजली ही होती है.

Must Read- स्टेट प्रेस क्लब की कार्टून कार्यशाला का हुआ समापन, प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट देवेंद्र शर्मा ने भेंट किए पुरस्कार

सिंधिया ने ये भी कहा कि मैं अपनी जनसेवा की राह, विकास और प्रगति की राह पर चला हूं और उस पर ही चलूंगा. जिनको परेशानी है उनको उनकी सोच और नीति मुबारक हो.