किरण जार्ज-ईशान और साईं प्रतीक जोड़ी को पोलिश इंटरनेशनल खिताब

Share on:

नई दिल्ली : भारत के किरण जार्ज एवं ईशान भटनागर और के.साईंप्रतीक ने पोलिश अंतरराष्ट्रीय सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा में क्रमशः पुरुष एकल और पुरुष युगल खिताब जीता, 26 सितम्बर 2021 को भारत को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में 4 खिताब हासिल हुये। 3वर्गों में भारतीय उपविजेता रहे। पोलैंड के जाकोपाने में 23 से 26 सितम्बर तक हुई पोलिश इंटरनेशनल सीरीज स्पर्धा में भारत 4 वर्गों के फाइनल में खेला,
पाँचवें क्रम के किरण जाँर्ज ने विश्व नंबर 235 सिंगापुर के जिआ हेंग जसोन तेह को 13-21,21-14,21-13 से 46मिनट में हराया, पादुकोण एकेडमी, बैंगलुरू के21वर्षीय किरण की 101वीं विश्व रैंकिंग है,वे मूलतः केरल के है।थामस कप विश्व फाइनल्स टीम स्पर्धा के भारतीय टीम चयन मुकाबले(हैदराबाद)में अव्वल रहे है। किरण ने विश्व रैंकिंग में श्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों समीर वर्मा, एच.एस.प्रणोय और अजय जयराम को हराकर उलटफेर कये हैं। पुरुष युगल फाइनल में ईशान भटनागर और के. साईंप्रतीक ने चौथे क्रम के इंग्लैंड के रोरी इस्टोन और जाच रुस को 39मिनट में 21-18,27-25से पराजित किया। ईशान और साईं प्रतीक जोडी की 468वीं और इंग्लिश जोडी की 129वीं विश्व रैंकिंग है। इशान और साईंप्रतीक ,गोपीचंद एकेडमी, हैदराबाद में खेलते हैं।

समिहा,ट्रेसा-गायत्री गोपीचंद उपविजेता
महिला एकल फाइनल में तीसरे क्रम की सिंगापुर की युई यान जसलीन हूई ने भारत की समिहा इमाद फारुखी को 21-11,21-9से 31मिनट में हराया, समिहा की 187 वींऔर युई की 135विश्व रैकिंग है। समीहा की युई से यह दूसरे मुकाबले में दूसरी हार है, वे 18अक्टूबर 2019को दुबई इंटरनेशनल चैलेंज स्पर्धा में 14-21,21-23से हारी थी।महिला युगल फाइनल में फ्रांस के मार्गोट लम्बर्ट और अन्ने ट्रेन ने भारत की नई जोडी ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद पुलैला को 21-10,21-18से 38मिनट में हराया, भारत के मुख्य बैडमिंटन प्रशिक्षक पुलैला गोपीचंद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पी.वी.वी.लक्ष्मी की बिटिया गायत्री और ट्रेसा की यह पहली स्पर्धा है, इससे पहले वे सुदिरमन कप और युबेर कप विश्व टीम फाइनल्स स्पर्धा के लिये भारतीय टीम चयन मुकाबले(हैदराबाद)में साथ खेलीऔर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया,गोपीचंद एकेडमी के प्रशिक्षक सियादत्त खिलाड़ियों के साथ पोलैंड गये थे, वे भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश है।

समायरा पंवार ग्वाटेमाला इंटरनेशनल में उपविजेता
ग्वाटेमाला में 22से 26सितम्बर तक हुई सातवीं ग्वाटेमाला इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में अमेरिका की जेनै गई ने भारत की समायरा पंवार को 21-6,21-9से 33मिनट में हराया, जेनै की 130वीं विश्व रैंकिंग है, समायरा का यह पहला अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा फाइनल है, समायरा उ.प्र.की है ,प्रथम क्रम प्राप्त ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन ने पुरुष एकल खिताब जीता। 26 सितम्बर को ही भारत को तस्नीम मीर और नरेन शंकर अयर ने योनेक्स बेल्जियन जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में दो खिताब बालिका एकल और बालक एकल दिलवाये हैं।
* धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
” स्मैश “