रेड लाइट उल्लंघन पर “Rocky” के वाहन को पुलिस ने रोका, नंबर प्लेट नहीं होने पर जब्त की गाड़ी

Share on:

Indore : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन(Mahesh Chand Jain) द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यातायात प्रबंधन जोन,बीट क्षेत्र के चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए, “क्यूआरटी -टीम” के साथ उन चिन्हित मार्गो, चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात प्रबंधन का कार्य करे, जिन चौरहों पर वाहन चालकों द्वारा अक्सर रेड लाइट का उल्लंघन किया जाकर लापरवाहीपूर्वक/खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर, आम जनमानस का जीवन संकट में डाला जाता है, ऐसे चौराहों पर जीरो टोलरेंस अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें।

Read More : दुल्हन बनने जा रहीं Kanika Kapoor, तस्वीरें वायरल

भवरकुआँ यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अशोक भार्गव व टीम द्वारा अपने नोडल पॉइंट भवरकुआ चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान तेज/कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर गाड़ी को रेड लाइट का उल्लंघन करने पर रोककर दस्तावेज चेक किये गए तो पाया कि गाड़ी को मोडिफाइड किया गया है वाहन चालक के पास रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन का बीमा, वाहन चालक का लाइसेंस दस्तावेज नही थे।

Read More : MP panchayat Election: त्रिस्तरीय चुनाव का आरक्षण कार्यक्रम हुआ जारी, ऐसी है प्रक्रिया

उक्त बिना नम्बर प्लेट वाहन में तेज/कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर भी लगा पाया गया। नियमो का उलंघ्घन के लिए सूबेदार अशोक कुमार भार्गव द्वारा गाड़ी को जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया जा रहा है। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को सुरक्षित रखें।