Indore News : पुलिस थाना एरोड्रम ने पकड़ा जिला बदर बदमाश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 7, 2022

इंदौर (Indore News) : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त इंदौर ज़ोन -1 श्री अमित तोलानी एवं अति पुलिस उपायुक्त इंदौर झोन -1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी हेतु सख्त एवं प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सौम्या जैन के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा एक जिला बदर बदमाश को पकड़ा गया है।

इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपी की पतारसी के दौरान थाना एरोड्रम की टीम को सूचना मिली थी कि जिला बदर बदमाश कालानी नगर सब्जी मंडी मे खड़ा है, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम आशीष उर्फ बब्बू पिता दयाराम गिरी उम्र 32 वर्ष निवासी 8 कान्य कुब्ज नगर इंदौर हाल सिध्दार्थ नगर इंदौर का होना बताया। जिसके विरुध्द थाना एरोड्रम में चोरी ,वाहन चोरी,मारपीट , व अवैध हथियार रखने, जैसे प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायलय में विचाराधीन है।

जिस पर कुल 8 अपराध पंजीबध्द पाये गये है जिसके विरुध्द जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर द्वारा दिनांक 12.08.2021 से 6 माह की अवधि के लिये इन्दौर ,उज्जैन,देवास ,धार , खरगोन एवं खण्डवा जिलो की सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था, किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अव्हेलना करने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया । बदमाश के विरूद्घ थाना एरोड्रम पर दिनांक 07/02/2022 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् |गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।