Indore News : फरार 5000 रुपये का इनामी आरोपी पुलिस ने पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 2, 2021

इन्दौर (Indore News) : थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 09.06.2021 को फरियादी रामदयाल अकोदिया पिता स्व. भूरेलाल अकोदिया निवासी 613 पंचम की फेल इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपी नरेन्द्र पिता कैलाश यादव निवासी 55, नगीर नगर इन्दौर के विरुद्ध फरियादी के विरुद्ध षड़यंत्र रचकर भूखण्ड का लालच देकर 03 लाख 22 हजार रुपये की राशि हड़प कर धोखाधड़ी करने का प्रकरण अपराध क्र. 692/2021 धारा 420, 406 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।।


प्रकरण में आरोपी नरेन्द्र पिता कैलाश यादव अपने निवास नगीन नगर से वर्ष 2019 से ही फरार होना पाया गया । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इन्दौर(पूर्व) के द्वारा 5000 रुपये ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी नरेन्द्र के स्थाई पते की जानकारी प्राप्त की गई एवं उक्त आधार पर आऱोपी नरेन्द्र पिता कैलाश यादव उम्र 38 साल को ग्राम बोरी, तहसील बुधनी, जिला सिहोर से गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि संजय भदौरिया, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. शम्भुदयाल, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आर. मालाराम सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा ।