सांसदों संग लंच के दौरान ‘PM मोदी’ ने सुनाए हैरान कर देने वाले किस्से, नवाज शरीफ को फोन किया फिर…

ravigoswami
Updated on:

बजट सत्र खत्म होने के एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न पार्टियों के 8 सांसदों को लंच के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने यह अनौपचारिक लंच संसद के कैंटीन में रखा था। इस दौरान बीजेपी सांसद हीना गावित, एस.फांगनोन कोन्याक, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडे और बीजद सांसद सस्मित पात्रा और एनके प्रेमचंद्रन ने पीएम मोदी के साथ लंच किया.

जानकारी के मुताबिक लंच के दौरान एक सांसद ने जब पीएम मोदी से नवाज शरीफ की बेटी की शादी में उनकी अनप्लांड यात्रा के बारे में पूछा, तो पीएम ने कहा कि वह अफगानिस्तान के लिए गए थें. वापसी में उन्होंने पाकिस्तान में रुकने का फैसला किया. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसा करने से मना भी किया था.

पीएम मोदी ने बताया कि एसपीजी के मना करने के बाद भी उन्होंने नवाज शरीफ को फोन किया और पूछा कि क्या वह उन्हें रिसीव करेंगे. इसके बाद वह (पीएम मोदी) पाकिस्तान गए.इतना ही नही पीएम मोदी ने पाकिस्तान के विमान से नवाज शरीफ के साथ पहुंचे थें.

इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी यात्राओं, अनुभवों और योग के बारे में अनौपचारिक बातचीत की. उन्होनें कहा कि खिचड़ी उनका पसंदीदा भोजन है. पीएम ने अपने नीद के बारे में चर्चा की और कहा कि कभी-कभी मेरी यात्राएं इतनी अधिक होती हैं कि मुझे पता ही नहीं चलता कि मैं एक दिन भी बिना सोए भी रहा हूं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से कनेक्ट होने के लिए प्रयास करतें रहतें है.बता दें हाल में ही पीएम ने देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की थी. इस दौरान पीएम ने स्टूडेंट को पढ़ाई को सहज बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे. संसदों के साथ अनौपचारिक के लिए पीएमओ ने कॉल कर बोला गया था आपको एक सजा सुनाता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद कैंटीन में आपको लंच करना है.