चीन से तनाव के बीच राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

Akanksha
Published on:
PM Modi meets President kovind

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की है। प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब आधे घंटे चर्चा चली। हालांकि मुलाक़ात का मुद्दा क्या था इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है।

राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया कि पीएम और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पीएम मोदी लेह पहुंचे थे और सीमा के हालात का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी में घायल जवानों से भी मुलाक़ात की थी।

उधर उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी एक बेहद अमह अहम ट्वीट करते हुए लिखा है ‘भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा निश्‍चय दृढ़ रहना चाहिए।