‘आज करप्शन पर एक्शन हो रहा’, धनबाद में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

ravigoswami
Updated on:

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर है। पीएम मोदी ने राज्य को 35 हजार कारोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम ने आम सभा को संबोधित कर रहें है। पीएम ने कहा कि भारत सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। पीएम ने यूरिया उत्पादन के लिए सिकंदरी कारखाने का उद्घाटन किया है।

पीएम ने अपने झारखंड दौरे पर धनबाद में सभा को संबोधित किया है। इस सभा में विपक्षी कांग्रेस जेएमएम सरकार पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा जेएमएम भी एक परिवारवादी पार्टी है। कहा कि देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।