नोटबंदी के चार वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- काले धन को कम करने में मदद मिली

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। रविवार को नोटबंदी के चार साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, इससे काले धन को कम करने में मदद मिली है, कर जमा करने में वृद्धि हुई है और पारदर्शिता बढ़ी है। याद हो कि, 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने आधी रात से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी साथ ही 500 और 2000 के नये नोटों की भी घोषणा की थी।

वही, रविवार को पीएम मोदी ने ट्विटर पर विमुद्रीकरण के अपनी सरकार के फैसले के लाभों को गिनाया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, नोटबंदी ने कालेधन को कम करने में, कर अनुपालन बढ़ाने में तथा पारदर्शिता सुदृढ़ करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि ये परिणाम देश की प्रगति के लिए बहुत लाभकारी रहे हैं।

साथ ही, उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने दर्शाया कि किस तरह से विमुद्रीकरण से कर जमा होने में वृद्धि हुई, कर तथा जीडीपी अनुपात बढ़ा, भारत अपेक्षाकृत कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिली।