PM Modi का हमशक्ल कर रहा कर्नाटक में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार, वीडियो देख आश्चर्यचकित हुए लोग

Share on:

इन दिनों कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर प्रचार प्रसार हो रहा है। दरअसल, मतदान की तारीख पास आ रही है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी और प्रत्याशी माहौल सेट करने और अपने पक्ष में मतदाताओं को करने में जुटे हुए है। पार्टियां दिग्गज नेताओं की रैली करा रही है। बीजेपी की ओर से स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी जिम्मेदारी लीं है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी पूरी लगन के साथ चुनाव प्रचार करते नजरवा रहे हैं। वहीं, दोनों पार्टी के स्थानीय नेता भी अपना दिन रात प्रचार प्रसार में लगा दे रहे हैं।

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को जिला उडूपी में बिल्कुल प्रधानमंत्री मोदी की तरह हुबहू दिखने वाले सदानंद नाईक ने बीजेपी के लिए प्रचार किया। वो बीजेपी प्रत्याशी बसवराज नाईक के लिए मोदी के लुक में दावणगेरे चुनाव प्रचार करते दिखें। आम लोग उनको देख चौंक गए, क्योंकि बिलकुल पीएम मोदी के हमशक्ल दिखते हैं। वहीं, सदानंद ने अपनी वेशभूषा और अपनी भावनाओं को बिलकुल पीएम मोदी के जैसे बना रखा है।

Also read- अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, गिरेगी बिजली , मौसम विभाग ने…

जबकि गुरुवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद कर के कहा था की हमारा एजेंडा देश को विकसित बनाना है। वहीं, इस एजेंडा को पूरा करने के लिए कर्नाटक में उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें देशहित के लिए जनता का वोट बीजेपी को मिलेगा इससे हम एक बार फिर राज्य में अपना डबल पावर दिखा पाएंगे। वहीं, आगे उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी और बाकी पार्टियों में अप्रोच का बड़ा फर्क देखने को मिलता है। हमारा एजेंडा 25 सालों ने देश को डेवलप बनाना है। गरीबी से मुक्त करना है और नौजवानों के सामर्थ्य को आगे बढ़ाना है। जबकि विरोधियों को सिर्फ सत्ता हथियाना है।