पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है ऐसे में सभी प्रत्याशी और पार्टी के बड़े नेता जनता के बीच में जाकर उन्हें साधने की कोशिशें में लगे हैं और इस दौरान बड़े नेताओं द्वारा लगातार जनता से कई वादे किए जा रहे हैं कई योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बाद भाव खेल है और उन्होंने मुफ्त राशन योजना को 5 साल और आगे बढ़ा दिया है, जिसका लाभ 80 करोड़ गरीबों को होने वाला है। दरअसल, कोरोना के समय शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अब 5 साल और आगे बढ़ा दिया गया है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे कहा कि देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें हमेशा बड़े फैसले लेने की ताकत देता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब कोरोना का मुश्किल भरा समय आया था, तब इस देश की गरीब जनता को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी।
आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/R1D4DzwETg
— BJP (@BJP4India) November 4, 2023
गरीबों के सामने सबसे बड़ा संकट ये था कि वो खुद क्या खाएं और बच्चों को क्या खिलाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमने फैसला किया कि देश के गरीबों को भूखे रहने नहीं दूंगा। गरीबों को दो वक्त का भरपेट भोजन मिले, इसके लिए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।