PM मोदी आज देश को देंगे बड़ी सौगात, भारत की पहली वाटर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किराया और खासियत

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को नई सौगात देने जा रहे हैं। वह देश की पहली वॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मेट्रो की खास बात है कि ये पटरी की बजाय पानी पर दौड़ेगी। पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट किया गया है। जिसमें पीएम ने कहा है कि यह कोच्चि के इंफ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है।

भारत में एशिया की पहली वॉटर मेट्रो सेवा शुरू की जा रही है। इसकी शुरुआत केरल में होगी। तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस प्रोजेक्ट में कुल 78 बोट्स और 38 टर्मिनल तैयार किए गए हैं। सरकार द्वारा शुरू की जा रही ये वॉटर मेट्रो इको फ्रेंडली होगी।

इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ा जाएगा। इन द्वीपों में रहने वाले लोगों को इसे बहुत सहुलियत होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि, यहां रहने वाले लोग मेनलैंड कोचीन पर निर्भर हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि यह जल यातायात के क्षेत्र में क्रांति की तरह है। उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार है। कोच्चि वॉटर मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। यह कोच्चि के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

Also Read – महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा मां पीतांबरा लोक, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग पर सीएम ने किया ऐलान

वॉटर मेट्रो की शुरुआत पहले 8 बोट्स से होगी फिर बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए इलेक्ट्रिक बोट्स तैयार की गई हैं। इसके लिए खास मॉडल बनाया गया है। ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगी। वॉटर मेट्रो पर सफर के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये है। जो लोग नियमित यात्री होंगे वह बस या लोकल ट्रेन की तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी ले सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें इस मेट्रो के पहले रूट यानी हाई कोर्ट-वायपिन पर परिचालन 26 अप्रैल सुबह 7 बजे से शुरू होगा। लोगों को हर 15 मिनट में आवाजाही के लिए मेट्रो मिलेगी। फिलहाल कुल 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं शामिल की गई हैं जिनकी संख्या जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाई भी जा सकेगी।