महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा मां पीतांबरा लोक, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग पर सीएम ने किया ऐलान

anukrati_gattani
Published on:

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मां पीतांबर के प्राकट्य दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल रही। वहीं, साथ में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहें। सभी ने मिलकर माता का रथ खींचा।

इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग थी की पीतांबरा लोक दतिया को महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाए। वहीं, उन्होंने इसके साथ ही स्टेडियम की भी मांग रखी थी और यह इच्छा जताई थी कि वहां की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं सीएम बनता गया और माई की असीम कृपा के रूप में मुझे हर बार राज्य के विकास के लिए बजट बढ़कर मिला। इस बार 2023 में भी 3 लाख करोड़ का बजट मिला है। यह सब माई का ही आशीर्वाद है, जो माई को अर्पण है। सीएम ने मंत्री नरोत्तम से कहा कि नरोत्तम जी आपको जो बनवाना है वाण लो। बाकी महाकाल लोक की तर्ज पर पीतांबरा लोक तो बनाया ही जाना है।

मां पीतांबरा की भव्य यात्रा में दोपहर में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा रहा। मां के रथ दर्शन के लिए लोग दूर दूर से दर्शन करने आए थे। चारों ओर भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। यात्रा के समय हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी हुई। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भीड़ पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई, ताकि कोई भी गलती न हो। इसके संबंध में एसपी ने बताया की माई के रथ को सुरक्षा को लेकर 70 जवान तैनात किए गए थे। जिसके लिए 4 अलग अलग टीमें भी बनी गई थी। जबकि 200 पुलिस जवानों ने स्टेडियम के ग्राउंड पर सेटअप जमाया हुआ था।