बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी, कहा- बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है

Share on:

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक 243 सीटों में से 196 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और NDA बहुमत की ओर बढ़ती हुई नज़र आ रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एकाएक ट्वीट कर अपनी बात कही है. पीएम ने इशारों-इशारों में अपनी जीत के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे. पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ”बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.”

बता दें कि पीएम मोदी ने ये ट्वीट बिहार चुनाव की तस्वीर लगभग-लगभग साफ होने के बाद किए हैं. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है. बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है. इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है.”

बता दें कि पीएम मोदी ने भी बिहार चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां की थी. पीएम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, ”बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.” पीएम ने अंतिम ट्वीट में बताया कि, ”बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.”