कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में उनकी नैतिक जीत को लेकर निशाने पर लिया। तंज कसते हुए अलग ही अंदाज में इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी को एक ऐसा बच्चा कहा जो कुछ भी कर के खुश हो जाता है। लोकसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ‘शोले’ का ज़िक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा की एक बच्चा साईकल चलाते हुए गिर जाता है और रोने लगता है। तब ही वहां कोई बड़ा आकर बोलता है बेटा तुम गिरे नहीं हो चींटी मर गई है। यह केवल बच्चे का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है। ठीक इसी प्रकार आज भी एक बच्चा इस गर्व से घूम रहा है की मेरे 99 अंक आये हैं। लेकिन तब ही टीचर आकर बताता है की बेटा आपके 99 आंक 100 में से नहीं 543 में से आये हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने आगे शोले फिल्म का ज़िक्र करते हुए कहा की सबको मौसी जी तो ज़रूर याद होंगी। 13 राज्यों में जीरो सीटें आई है। अरे मौसी, पर हीरो तो हैं ना। तीसरी बार हारे है पर मोरल विक्टरी तो है ना। पार्टी की लुटिया तो डुबोई। अरे मौसी, पार्टी अभी भी सांस तो ले रही है। आगे उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की “मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ।”