PM मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के लिए कही ये बड़ी बातें

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 12, 2023

प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करने पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। पीएम ने आगे कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा और आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है और यह विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से राजस्थान दिल्ली और मुम्बई से कनेक्ट हो रहा है। यह दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को और मजबूत करने का काम करेगा।

 गहलोत सरकार के बजट लीक का उड़ाया मज़ाक: PM मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि साल भर तक बजट को डिब्बे में बंद रखा। गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन यह साबित होता है कि कांग्रेस के पास न विजन है, न उसकी बातों में वजन है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमनें गरीब, दलित, आदिवासी, किसान, घूमंतू जैसे सभी वर्गों के कल्याण का काम किया है और हमनें ओबीसी वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा देने के लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को शिक्षा और सरकारी नौकरी में आरक्षण देने के साथ ही ऑल इंडिया मेडिकल कोटे में भी ओबीसी आरक्षण दिया।

ये ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। इसके बाद पीएम मोदी दौसा के लिए रवाना हो गए। साथ ही एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये ट्रेलर है..फिल्म अभी बाकी है।

Also Read : दोबारा शादी रचाने जा रहे हार्दिक पांड्या, इस दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ लेंगे सात फेरे

बता दें कि जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरीस राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और जसकौर मीणा के अलावा वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़
उपस्थित रहें।