PM Modi UN: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर है ऐसे में उन्होंने पहले दिन योग करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया बता दे कि देश के साथ ही विदेश में भी मोदी की जमकर धूम मची हुई है हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब होता हुआ नजर आ रहा है इतना ही नहीं उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोग उनके मुरीद हो चुके हैं उनके आने से पहले ही उनके स्वागत के कड़े इंतजाम किए गए।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी के साथ 180 देशों में योग किया और ऐसे ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया वही इस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी वॉशिंगटन पहुंचे, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर लैंड हुए बारिश शुरु हो गई।
लेकिन उनका कारवां नहीं रुका।
PM Modi received a ceremonial welcome amid rain and gusty winds at the Joint Base Andrews Airport in Washington DC. pic.twitter.com/p1KmCjzgxL
— BJP (@BJP4India) June 21, 2023
इस दौरान एयरपोर्ट पर एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला जिसने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया बता दें कि मूसलाधार बारिश के बीच जैसे ही दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए गिरती हुई बारिश में पीएम मोदी सावधान की स्थिति में खड़े रहे और बारिश में भीगते हुए उन्होंने राष्ट्रगान को गाया।
इस दौरान का एक वीडियो भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से शेयर किया गया, जो कि काफी ज्यादा चर्चाओं में। इसके बाद जैसे ही पीएम मोदी वाइट ऑफिस पहुंचे वहां भी उनका पूरे सम्मान के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि, पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के रिश्ते को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।