Pakistan: PM मोदी ने ‘शहबाज शरीफ’ को दी बधाई, दूसरी बार संभालेंगे देश की कमान, कही ये बात

ravigoswami
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा “पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने को बधाई।”

 

बता दें पाकिस्तान की संसद में 201 वोट हासिल कर शहबाज शरीफ ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल हासिल किया। उनकी पार्टी, पीएमएल-एन, बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ गठबंधन कर सरकार बनायी है। वहीं नेशनल असेंबली के स्पीकर पद के लिए पार्टी के वफादार सरदार अयाज सादिक का समर्थन किया।

पाकिस्तान के संविधान के अनुसार, सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 266 सदस्यीय राष्ट्रीय असेंबली में लड़ी गई 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होंगी। जिसपर इमरान खान की पीटीआई के साथ गठबंधन करने वाले स्वतंत्र उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय असेंबली में 265 में से 93 सीटें जीतीं। नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन ने नेशनल असेंबली में 75 सीटों पर जीत हासिल की।-पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को नेशनल असेंबली में 54 सीटें मिलीं।

पीएमएल-एन-पीपीपी गठबंधन सौदे के हिस्से के रूप में, यह निर्णय लिया गया कि नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री होंगी। नवाज की राजनीतिक उत्तराधिकारी मरियम ने 26 फरवरी को शपथ ली और देश के किसी भी प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। सौदे के दूसरे भाग में यह तय हुआ कि पीपीपी के वरिष्ठ नेता, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति पद मिलेगा।