PM मोदी भी हो गए इस शख्स के फैन, गंगा आरती के दौरान किया ऐसा काम, PM ने भी बजाई तालियां

Share on:

तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी गए। और यंहा किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद वह शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। उनके स्वागत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी समय शंखवादक ने शंख बजाते समय सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति ने पवित्र वातावरण में एक ही सांस में 2 मिनट 40 सेकेंड तक लगातार शंख बजाकर अलौकिक और अद्वितीय अनुभव दिया।

#WATCH | Uttar Pradesh: Ramjanam Yogi blows conch at the Dashashwamedh Ghat in Varanasi in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel, Chief Minister Yogi Adityanath. pic.twitter.com/ZrafwVYS8W

— ANI (@ANI) June 18, 2024



‘ढाई मिनट तक बजा शंख’

गंगा आरती में प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान जब रामजन्म योगी जब गंगा आरती के बीच में शंख बजाने लगा तो यह लगातार करीब 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंख बजता रहा। उनकी इस प्रतिभा को देख प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी भी उनके फैन हो गए।

वाराणसी के रामजनम (रामजनम योगी) ने अपनी शंख ध्वनि से न सिर्फ मोदी, योगी और शाह बल्कि राष्ट्रपति मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यहां तक ​​कि फ्रांसीसी पीएम इमैनुएल मैक्रों, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे जैसे विदेशी मेहमानों को भी चकित कर दिया है।