पीएम किसान सम्मान निधि योजना: 2000 रूपये की 17वीं किस्त की तिथि हुई जारी, ऐसे करें चेक

Share on:

देश में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों का विकास करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को आर्थिक सहायता राशि निश्चित अंतराल में उपलब्ध करवाई जाती है। यह राशि सीधे ही किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस योजना की शुरुआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 दिसंबर 2018 को की गई थी।

वर्तमान समय में भी इस योजना का सफल संचालन किया जा रहा है। भारत के लाखों किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को वर्ष भर में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि उन्हें किस्तों में प्राप्त होती है। एक किस्त 4 माह के अंतराल के पश्चात प्रदान की जाती है। मिलने वाली किस्त की राशि 2000 रूपये है। आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि इस योजना से संबंधित 17वीं किस्त कब जारी होगी। अतः इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी होने की तिथि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक कुल 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं। 16 किस्तें मिलने के बाद सभी 17वीं किस्त मिलने का इंतजार कर रहे हैं। तो आप सभी को बता दे कि जिन भी किसान भाइयों को 16वीं किस्त मिली थी, उन्हें 17वीं किस्त भी प्रदान की जाएगी। आपका यह इंतजार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि 17वीं किस्त मध्य जून में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। परंतु उम्मीद यही जताई जा रही है कि मध्य जून या इसके कुछ समय पश्चात 17वीं किस्त किसानों के बैंक के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को निर्धारित समय अंतराल में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना से कृषि और किसानों को बढ़ावा मिलेगा। इस प्राप्त आर्थिक सहायता राशि की मदद से किसान फसल में निवेश कर सकता है यानी की अच्छी दवाई, अच्छा खाद, अच्छे बीज और अच्छे उपकरण खरीद सकता है। भारत सरकार का उद्देश्य देश के किसानों का विकास करना है। ताकि वे अच्छी फसल पैदा कर सके और स्वयं भी आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त ऐसे करें चेक

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त चेक करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
* सबसे पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
* अब इस वेबसाइट के होम पेज पर नो योर स्टेटस के विकल्प का चयन करें।
* अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
* अब कैप्चा कोड डालें।
* अब गेट ओटीपी के विकल्प का चयन करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
* अब आप अपनी किस्त की स्थिति चेक कर सकते है।