पौधारोपण हर मर्ज की दवा है, यह एक इवेंट नहीं, यह एक जन आंदोलन है – कैलाश विजयवर्गीय

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में इंदौर शहर की डॉक्टर, वकील एवं पहलवानों के साथ 51 लाख पौधारोपण अभियान के संबंध में सिटी बस ऑफिस में बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, शहर की वरिष्ठ डॉक्टर, अभिभाषक बार संगठन के हितेश ईनानी, अर्चना खेर, पहलवान कृपा शंकर पटेल,ओमप्रकाश खत्री, नरेंद्र बोरासी मुन्ना बोरासी राजा यादव, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारी एवं संगठनों द्वारा पौधारोपण के संबंध में अपने सुझाव दिए गए।

माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि इंदौर के बढ़ते तापमान को कम करने के लिए आवश्यक है कि यहां पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए, क्योंकि वृक्षारोपण हर मर्ज की दवा है, पेड़ पौधे तापमान को काम करते हैं वाटर रिचार्ज करते हैं और हम सबको ऑक्सीजन देते हैं। पौधारोपण से बच्चों मैं पर्यावरण संरक्षण के साथी अच्छे संस्कार भी आते हैं, 51 लाख पौधारोपण अभियान यह एक इवेंट नहीं है, यह एक जन आंदोलन है जिसमें हम सभी को सम्मिलित होकर कार्य करना है।

माननीय मंत्री विजयवर्गीय जी ने कहा कि बृहद स्तर पर आयोजित पौधारोपण अभियान मैं पौधारोपण किस प्रकार से और सावधानी से करना है यह भी जरूरी है, पौधारोपण के पश्चात अगर पौधे मुरझा जाते हैं तो वहां पर दूसरा पौधा लगाना भी सुनिश्चित किया जाए। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जिस स्थान पर भी बड़ी मात्रा में जिस संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा उस संगठन के नाम से ही उस पौधारोपण स्थान का नामांकन किया जाएगा, जैसे की डॉक्टरों की टीम द्वारा जिस स्थान पर बृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा उस स्थान को आरोग्य वन, बार एसोसिएशन के द्वारा पौधारोपण करने पर न्याय वन, पहलवानों द्वारा उधर पौधारोपण किए जाने वाले स्थान का नाम हनुमान वन या बजरंगी वन रखा जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में वर्तमान में जो ग्रीन कवर वह आदर्श नहीं है इसे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगामी 51 लाख पौधारोपण अभियान में सहयोग करना है। 51 लाख पौधारोपण अभियान में जनभागीदारी एवं जन सहयोग के लिए आगामी 30 जून को मैराथन का एवं 6 जुलाई को साइक्लोथान का आयोजन किया जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और हरियाली पीछे है, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश भर में 5.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें इंदौर द्वारा 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आप सादर सभी का सहयोग अपेक्षित है, पौधारोपण के पश्चात पौधे की चिंता करना हम सब का दायित्व है।

इस मौके पर शहर के डॉक्टर, वकीलों पहलवानों और संगठनों द्वारा अपने सुझाव भी दिए गए।