Pizza Hut ने पेश किए 10 नए पिज्जा सैफ़ अली ख़ान और शहनाज गिल के साथ

mukti_gupta
Published on:

24 अप्रैल 2023: भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भरोसेमंद पिज़्ज़ा ब्रांड पिज़्ज़ा हट अब 10 नए पिज़्ज़ा लेकर आया है जो आपके हर बदलते मूड के साथ मेल खाएंगे। चाहे आपको जोशीले मसालेदार ज़ायके की तलब लगे या फिर चीजी चौन-ओ-सुकून की तमन्ना जागे, पिज़्ज़ा हट आपके लिए पिज़्ज़ास का ऐसा कमाल सिलेक्शन पेश करने को प्रतिबद्ध रहता है जो न केवल आपकी स्वाद ग्रंथियों को संतुष्ट करे बल्कि मूड को भी खुशनुमा कर दे। अपनी इस नई पेशकश से आपको परिचित कराने के लिए पिज़्ज़ा हट ने हर दिल अज़ीज़ बॉलीवुड के चमचमाते सितारों सैफ़ अली ख़ान और शहनाज़ गिल को अपने साथ जोड़ा है। पिज़्ज़ा हट की कैम्पेन है ’मूड बदले, पिज़्ज़ा बदले’ यह कैम्पेन इस बात पर फोकस करती है कि किस प्रकार हमारा मूड बदलता रहता है और उसके साथ ही हमें जिस तरह की चीजें खाने की तलब लगती है वह भी बदलती रहती है। ब्रांड की यह नई रेंज पूरे भारत में 800 पिज़्ज़ा हट स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगी जिनमें डाइन-इन, डिलिवरी और टेकअवे सभी शामिल रहेंगे। रु. 299 में दो पर्सनल पिज़्ज़ा से इस रेंज को लांच किया गया है!

पिज़्ज़ा हट की नई रेंज में 10 आकर्षक और खास फ्लेवर शामिल हैं; जैसे- मजेदार मखनी पनीर, ढाबे दा कीमा, चीजी मशरूम मैजिक, मैक्सिकन फिएस्ता, ऑसम अमेरिकन चीज़ी और नवाबी मुर्ग मखनी आदि। खूब सारी टॉपिंग से भरपूर ये पिज़्ज़ा और भी आकर्षक व सुस्वादु बन गए हैं तथा साथ में हैं विशेष तौर पर तैयार किए गए सॉस जिन्हें आपके प्रिय ग्लोबल-लोकल फ्लेवरों के संग बनाया गया है जैसे मिंट मेयो और टेक्सस गारलिक, पिज़्ज़ा के ऊपर खुल कर इनका छिड़काव किया गया है। भारतीयों की स्वाद ग्रंथियों को अपील करने वाला मखनी सॉस भी ब्रांड ने पेश किया है। इस रेंज के सभी फ्लेवर इस तरह से रचे गए हैं की ये आपके दिल में जबरदस्त चाहत पैदा कर देंगे – फिर चाहे वह मक्खन वाला मखनी सॉस हो जिसे मज़ेदार मखनी पनीर का बेस बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, या फिर चीज़ी मशरूम मैजिक का क्रीमी व चीज़ी बेस सॉस जिसमें मशरूम व ओलिव के खास ज़ायके शामिल हैं।

इस लांच पर पिज़्ज़ा हट इंडिया की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आनन्दिता दत्ता ने कहा, ’’हमारी फूड क्रेविंग को तय करने में हमारा मूड एक अहम रोल अदा करता है। इसीलिए हम अपने ग्राहकों को उनके विविध मूड्स के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प देना चाहते हैं। और यही बात प्रेरणा बनी हमारे इस नए लांच की, जिसमें पहली बार बहुत सारे फ्लेवरफुल सामग्रियों से लैस 10 नए पिज़्ज़ा शामिल हैं। अब हमारे पास आपके जाने-पहचाने व मन को छूने वाले स्वादों से लेकर नए और दिलचस्प फ्लेवरों तक बहुत कुछ है, हर एक के लिए कुछ न कुछ है जिसका लुत्फ रोजाना लिया जा सकता है। हमें विश्वास है कि जो विस्तृत वैरायटी हम पेश कर रहे हैं उसे ग्राहक पसंद करेंगे और हर दिन पिज़्ज़ा हट के पिज़्ज़ा के संग अपने मूड को बेहतर बनाएंगे।’’

Also Read : नारायणी सम्मान- 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

हर एक टच पॉइंट पर ग्राहकों से कनेक्ट करने के लिए पिज़्ज़ा हट बड़े पैमाने पर 360 डिग्री ’’मूड बदले, पिज़्ज़ा बदले’’ मार्केटिंग कैम्पेन चलाएगा जिसमें टेलीविजन, डिजिटल तथा सोशल मीडिया, इंफ्लुऐंसर आउटरीच, OOH तथा इन-स्टोर ब्रांडिंग सभी कुछ शामिल रहेगा। ब्रांड सैफ अली खान और शहनाज गिल को लेकर दो अलग-अलग टीवी विज्ञापन फिल्में भी लांच कर रहा है। इन फिल्मों में सैफ़ अली ख़ान और शहनाज़ गिल पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट में बैठे दिखाई देते हैं। दोनों का मूड अलग है, सैफ़ जब भी पिज़्ज़ा हट में आते हैं तो नवाब जैसा महसूस करते हैं तो सर्वर उन्हें नवाबी मुर्ग मखनी पिज़्ज़ा का सुझाव देता है। शहनाज़, जो की कुछ खास खुश नजर नहीं आ रही हैं तो सर्वर उन्हें क्रीमी मशरूम पिज़्ज़ा आजमाने को कहता है।

भारत में अपना 800 स्टोर खोल कर पिज़्ज़ा हट ने एक अहम मंजिल हासिल कर ली है और अब यह ब्रांड कुल 199 शहरों में अपनी मौजूदगी में विस्तार कर रहा है। ब्रांड अपने बोल्ड नए ब्रांड प्लैटफॉर्म ’दिल खोल के डिलिवरिंग’ को जारी रखे हुए है जो हर रोज ताजा डो से बने स्वादिष्ट और दिल को संतुष्ट करने वाले पिज़्ज़ा का वादा पूरा करता है। यह पेशकश दिल को संतुष्टि देने वाले मूल्य पर दी जाती है, जो पिज़्ज़ा हट की गर्मजोशी भरी व दोस्ताना ग्राहक सेवा से भरपूर होती है, यहां आपको आसान व झंझट मुक्त ऑर्डरिंग अनुभव मिलता है और ’ट्रस्ट इन ऐवरी बाइट’ का आश्वासन भी प्राप्त होता है।