प्यार के बहाने किया शारीरिक शोषण, अब एफआईआर दर्ज

Raj
Published on:

Bhopal : एक महिला के साथ प्यार करने के बहाने शारीरिक शोषण करने वाले फल व्यापारी पर पुलिस (Police) ने नकेल कसी है। बताया गया है कि जिस महिला ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की वह डेंटिस्ट है। महिला ने प्यार में धोखा देने का आरोप लगाते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई (Action) करने की मांग पुलिस से की।

इधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तलैया क्षेत्र में रहने वाली महिला ने फल व्यापारी मोहम्मद जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज  कराई है और यह बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी लेकिन विवाह के एक वर्ष बाद ही अनबन के कारण पति पत्नी अलग हो गए। बीते कुछ दिनों पहले से वह फल व्यापारी जावेद के संपर्क में आई थी और उसने शादी करने का वादा करते हुए उसका दैहिक शोषण किया।

Also Read – Indore News: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी पर पुलिस का एक्शन, जप्त किया 14 ग्राम ब्राउन शुगर

करीब चार वर्षों तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप (Live-in relationship) में रहे लेकिन जब उसने जावेद पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह इससे साफ मुकर गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद मोहम्मद जावेद को पूछताछ के लिए बुलाया और शिकायत सही पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया।

Also Read – Love Horoscope 30 January 2022: जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन