सलमान खान का नया लुक वायरल, Battle of Galwan से भाई की वापसी का इंतजार

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 11, 2025
सलमान खान का नया लुक वायरल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने जबरदस्त लुक के चलते चर्चा में हैं। शुक्रवार को सलमान ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे काला चश्मा लगाए बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन फोटोज के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन उनके फैंस ने कमेंट्स के जरिए दिल खोलकर प्यार जताया।

फोटोज में दिखा भाईजान का दमदार स्वैग

सलमान की इन हालिया तस्वीरों में उनका ट्रेडमार्क कॉन्फिडेंस और स्वैग साफ नजर आता है। काले चश्मे, स्लीक बाल और सिंपल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट में उनका अंदाज देखते ही बनता है। फैंस ने तस्वीरों पर ताबड़तोड़ कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “भाई की झलक सबसे अलग होती है,” तो दूसरे ने लिखा, “आप लीजेंड हो, आपकी वापसी का इंतजार है!”

‘बैटल ऑफ गलवां’ से करेंगे दमदार कमबैक

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2020 में लद्दाख की गलवां घाटी में हुई भारत-चीन सेना की झड़प पर आधारित है। इस संघर्ष में बंदूकें नहीं चलीं, लेकिन भारतीय जवानों की बहादुरी ने इतिहास रच दिया।

इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसमें सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का पहला लुक हाल ही में सामने आया, जिसे फैंस ने काफी सराहा। अब सलमान की ये तस्वीरें उनके आगामी रोल को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा रही हैं।

सोशल मीडिया पर छाए सलमान

सलमान खान का सोशल मीडिया पर दबदबा किसी से छिपा नहीं है। कभी जिम से फिटनेस की झलक तो कभी शूटिंग सेट से बिहाइंड द सीन तस्वीरें — सलमान हर अंदाज में अपने फैंस को जोड़े रखते हैं। उनकी हर पोस्ट ट्रेंड में आ जाती है और यही उनके स्टारडम की ताकत है।

सलमान खान के चाहने वालों के लिए यह साल बेहद खास हो सकता है। ‘बैटल ऑफ गलवां’ से उनके एक और दमदार अवतार की झलक मिल सकती है। फैंस बेसब्री से उनके बड़े पर्दे पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।