नई दिल्ली। दुनिया भर में हेल्थ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रॉयल फिलिप्स (NYSE: PHG, AEX: PHIA), ने आज भारत में 1000 एक्टिव कैथ लैब (इंटरवेंशनल सुइट) का इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया है। पिछली तिमाही में, कंपनी ने फोर्टिस, अपोलो, एस्टर, मणिपाल, एनएच और जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल्स सहित देश भर के प्रमुख अस्पतालों में अपनी अत्याधुनिक अज़ूरियन कैथ लैब स्थापित की है।
बेहतर स्वास्थ्य परिणाम, बेहतर रोगी अनुभव, बेहतर स्टाफ अनुभव और किफायती इलाज जैसे कंपनी के 4 प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कंपनी इनोवेटिव सॉल्यूशन डिजाइन की दिशा में काम कर रही है। 1000 एक्टिव कैथ लैब इंस्टॉलेशन फिलिप्स के इसी मिशन की राह में एक अहम मील का पत्थर है।