Indore News : फड़नीस कॉम्प्लेक्स के घोटाले बने हुए हैं चर्चा का विषय

Share on:

इंदौर (Indore News) : शहर की सबसे बड़ी, सबसे ज्यादा अवैध इमारत फड़नीस कंपलेक्स के घोटाले चर्चा का विषय बने हुए हैं । कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी अवैध इमारत को अभी तक नगर निगम तथा जिला प्रशासन द्वारा अनदेखा क्यों किया गया ? स्मार्ट सिटी बन रहे इंदौर शहर मैं कोठारी मार्केट जैसी प्राइम लोकेशन के पास स्थित इस सबसे ज्यादा अवैध बिल्डिंग को देखकर यही लगता है कि इसमें तमाम कानून कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है नगर निगम के अधिकारियों से सांठगांठ करके नक्शे के विपरीत निर्माण किया गया है जहां एक भी इंच पार्किंग की नहीं छोड़ी गई है ।

वैसे तो यह बिल्डिंग अपनी बर्बादी की कहानी खुद लिख रही है क्योंकि यहां के अधिकांश किराएदार या संपत्ति मालिक इस जगह को छोड़कर भाग चुके हैं और जो बचे हुए हैं वे दिन-रात बिल्डर को कोसते रहते हैं ।

हालत इतनी बदतर है कि आदमी से ज्यादा इस बिल्डिंग में कुत्ते नजर आते हैं और वह दिन भर यहां पर गंदगी फैलाते हैं बिल्डिंग में मेंटेनेंस की कोई व्यवस्था नहीं है और यह बिल्डिंग संक्रामक बीमारियां फैलाने का सबसे बड़ा केंद्र भी बन गई है यहां पर आने वाले लोगों को नाक पर रुमाल रखकर आना पड़ता है और जिसके भी पास जा रहे हैं उसे भी कहना पड़ता है कि भैया ऐसी मनहूस जगह पर क्यों बैठे हुए हो