Petrol-Diesel Price Today: क्या है आपके शहर में आज ईंधन का भाव, देखे

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 4, 2022

तेल कंपनियों ने 4 जुलाई सोमवार के पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें अपडेट कर दी हैं| वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल के भाव मे आज भी कोई वृद्धि नहीं की गई है| जहाँ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है| वहीँ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जहां एक लीटर पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है| कोलकाता में भी पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है| चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये बनी हुई है, जबकि डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है|

Also Read- Maharashtra Update: शिंदे सरकार का फ्लोर टेस्ट आज 

गौरतलब है की देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लंबे समय से नहीं बदले हैं. ऐसे में जनता को राहत मिल रही है. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. जिससे देश भर में तेल की कीमतें कम हो गई थीं. बता दें कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पहले देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर थीं| मार्च-अप्रैल में यूक्रेन-रूस तनाव के दौरान लगातार वाहन ईंधन पर महंगाई की मार पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान थे|