Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमत में आई गिरावट, आम लोगों के लिए भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?

pallavi_sharma
Published on:

इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में बढ़त दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड के भाव में 0.28 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है और यह 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे देश के प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा के ताजा रेट्स जारी करती हैं. यह भाव इंटरनेशनल मार्केट की कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आज के दिन देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले देश में 21 मई के बाद पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई को आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के प्राइस में 8 रुपये प्रति लीटर और 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. इसके बाद से इसके भाव में देश में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.

महानगरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में  भाव

नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये, डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.83 रुपये, डीजल 89.71रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

ऐसे तय होते है पेट्रोल के दाम

केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. एक्साइज ड्यूटी एक तरह का अप्रत्यक्ष कर होता है, जो किसी प्रॉडक्ट के प्रॉडक्शन या फिर मैन्युफैक्चरिंग पर लगता है. प्रति लीटर डीज़ल और प्रति लीटर पेट्रोल पर ये एक निश्चित रकम होती है. यानि कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटें या फिर बढ़ें, केंद्र सरकार को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से डीजल पर 31.83 रुपये एक्साइज वसूल किया जा रहा है, वहीं पेट्रोल पर एक्साइज 32.98 रुपये प्रति लीटर है.