नई दिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में काफी ज्यादा बटोतरी की गई है। दरअसल, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 93 रुपये के स्तर के पार पहुंची थीं और अब डीजल की कीमत भी 84 रुपये से अधिक हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.27 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं डीजल की कीमत 84.13 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दे, आईओसीएल पर कीमतें कुछ कम दिखेंगी ये इसलिए क्योंकि एचपी पर कीमतें करीब 5 पैसे अधिक होती हैं। इस तरह देखा जाए तो आज पेट्रोल करीब 18 पैसे और डीजल करीब 28 पैसे महंगा हुआ है।
बता दे, दुनिया भर के बहुत से देशों में ट्रैवल पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने के बाद पेट्रोल पदार्थों की मांग में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। इसी वजह से कच्चे तेल की कीमत भी बढ़ती जा रही है, लेकिन आज कीमतें स्थिर हैं।
जानिए, आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम –
शहर का नाम – पेट्रोल रुपये/लीटर – डीजल रुपये/लीटर –
दिल्ली 93.27 84.13
मुंबई 99.54 91.36
चेन्नै 94.91 88.92
कोलकाता 93.33 86.97
भोपाल 101.34 92.56
रांची 90.10 88.84
बेंगलुरु 96.37 89.18
पटना 95.46 89.38
चंडीगढ़ 89.72 83.78
लखनऊ 90.89 84.51