इन शुभ मुहूर्त में करें पार्थिव गणेश विसर्जन

Shivani Rathore
Published on:
Ganesh visarjan

इंदौर (Indore News) : देशभर में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को घरों में विराजे गणेश जी के दस दिन बाद अब विसर्जन करने का समय आ गया है। इस कड़ी में प्रतिमा विसर्जन के पूर्व भगवान श्रीगणेश की विधिवत मंत्रों के साथ पूजा की जाती है। इसके साथ ही मुहूर्त का भी विशेष ध्यान रखा जाता है, जो इस प्रकार है..

पार्थिव गणेश विसर्जन मुहूर्त

दिनांक:- 19/09/2021 रविवार भाद्रपद चतुर्दशी, शुक्ल पक्ष

प्रात: 07:47 से 09:18 = चर
प्रात: 09:18 से 10:49 = लाभ
प्रात: 10:49 से 12:30 = शुभ
दोपहर 13:51 से 15:33 = शुभ
रात्रि/शाम 18:25 से 09:23 = अमृत

दिये गये मुहर्त अलावा बाकी अपनी अपनी मान्यताओ के अनुसार पार्थिव गणेश का विसर्जन करे,पंचक का कोई दुष – प्रभाव नही रहेगा

अभिजीत मुहूर्त( अति – श्रेष्ठ )
11:56 से 12:45