Numerology 18 September : इन मूलांक वाले जातकों को हर बाधा से मिलेगी मुक्ति, आर्थिक तंगी होगी दूर, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 18 September : अंक ज्योतिष में आज हम बात करेंगे इन मूलांक वाले जातकों को जिन्हें मिलेगी बेशुमार धन संपत्ति के साथ अपार सफलता। साथ ही हम पढेंगे की इन जातकों को आज किस दिशा में यात्रा करना होगा शुभ तो किस दिशा की यात्रा से मिलेगा कष्ट। जानेंगे सब कुछ बने रहिए हमारे साथ आज के वीकली न्यूमरोलॉजी अर्थात मूलांक भविष्यफल के साथ।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को आज रहना होगा सतर्क। किसी बड़ी समस्या को आने का अंदेशा जताया जा रहा हैं। लेकिन आपका सकारात्मक रवैया आपको हर परिस्थिति में बनाएगा बेहतर। साथ ही आपके जीवन में ऐसे ऐसे मोड़ आने वाले हैं। जिन्हें आपको अकेले ही सामना करना पड़ेंगे और खुद से ही उन हालातों को सुधारना होगा।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को आज खुद को सही साबित करने में थोड़ी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। लेकिन भयभीत न हो। आने वाला समय खुद ब खुद आपकी बेगुनाही का सबूत लेकर हाजिर होगा। तब आपके विरुद्ध खड़े होने का साहस कोई भी नहीं कर पाएगा। साथ ही आपको काफी ज्यादा सिंपेथी भी मिलेगी।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों का बीतेगा मनोरंजन में समय। अपने भविष्य और करियर की चिंता से कदापि विमुक्त न होए। यह वोही उचित समय हैं। जो आपको तराशकर हीरा बनाएगा बशर्ते आपको कठिन से कठिन परिश्रम करने में जरा भी आलस्य नहीं करना चाहिए। आपके द्वारा की गई आलस्य आपको हीरो से जीरो बना सकती हैं। इसलिए निरंतर अपने लक्ष्य के लिए भागते रहें।